(भारत स्वाभिमान दल का अनुसांगिक विद्यार्थी संगठन) भारत स्वाभिमान दल राजनीतिक विचारों का गैर राजनीतिक, सामाजिक स्वयंसेवी संगठन है । इस संगठन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा व संवर्द्धन करना तथा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व आध्यात्मिक सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का परिवर्तन कर भूख, भय, अभाव, अशिक्षा व भ्रष्टाचार से मुक्त स्वस्थ, समृद्ध, शक्तिशाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करना है । भारत स्वाभिमान दल से जुड़ने के लिए हमारे वाट्सएप्प नंबर 8535004500 पर संपर्क करें ।
शुक्रवार, 22 जून 2012
साम्प्रदायिकता विरोधी मोर्चा ( रजिस्टर्ड ) की बीस सूत्री कार्ययोजना
मित्रों आपको यह जानकर अत्याधिक हर्ष होगा कि हमने राष्ट्रवादी चिंतन के अनुसार साम्प्रदायिकता एवं भ्रष्टाचार के उन्मूलन तथा भारतीय संस्कृति व मानवाधिकार के संरक्षण हेतु प्रगतिशील देशभक्तों को साथ लेकर एक राष्ट्रव्यापी संगठन का गठन कर लिया है , संगठन का नाम है :- साम्प्रदायिकता विरोधी मोर्चा ( रजिस्टर्ड ) Sampradayikta Virodhi Morcha ( Reg. ) ।
साम्प्रदायिकता के विनाश एवं भारतीय संस्कृति के विकास के लिए संगठन की बीस सूत्री कार्ययोजना निम्नलिखित है -
1. देश के संविधान से अपमानजनक शब्द इंडिया को हटाकर भारत की पुर्नस्थापना करना ।
2. गौवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना , गौवंश के हत्यारों को मृत्युदण्ड का प्रावधान करना तथा गौवंश पर आधारित अर्थतंत्र की व्यवस्था करना ।
3. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना , काले धन को वापस मगाना , भ्रष्टाचारियों की संपत्ति को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करना व भ्रष्टाचारियों को कठोर दण्ड का प्रावधान करना ।
4. आरक्षण का आधार आर्थिक स्थिति को बनाना , जाति - धर्म के आधार पर आरक्षण बंद करना ।
5. मांस निर्यात बंद करना , उन्नत कृषि एवं पशुपालन को प्रोत्साहित करना ।
6. सौर ऊर्जा , पवन ऊर्जा आदि वैकल्पित ऊर्जा के संयंत्रों का तंत्र विकसित करना ।
7. विद्यालयों में चरित्र निर्माण , व्यवसायिक शिक्षा व सैन्य शिक्षा अनिवार्य करना ।
8. आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति घोषित करना ।
9. स्वदेशी उत्पादनों को प्रोत्साहित करना ।
10. संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करना , उसे द्वितीय राजभाषा का दर्जा देना , संस्कृत माध्यम से संस्कृत शिक्षा देना , प्रत्येक राज्य में एक - एक केन्द्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना करना , संस्कृत में व्यवसायिक - रोजगार उन्मूख पाठ्यक्रमों का निर्माण करना व संस्कृत में रोजगार के अधिक अवसरों को उपलब्ध कराना , दूरदर्शन संस्कृत की स्थापना करना ।
11. मुस्लिम पसर्नल लॉ और अल्पसंख्यक आयोग को भंग करके देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानून की व्यवस्था कर समानता का अधिकार देना ।
12. हज सब्सिडी व इमामों को सरकारी कोष से वेतन देना बंद करना तथा शत्रु संपत्ति व वफ्फ संपत्ति का राष्ट्रीयकरण करना ।
13. तथ्यों के आलोक में भारतीय इतिहास का पुर्नलेखन कराकर ताजमहल आदि प्राचीन भवनों के वास्तविक निर्माताओं को श्रेय देकर भारत का सुप्त स्वाभिमान जगाना ।
14. विवादस्पद शब्द " राष्ट्रपिता " को प्रतिबंधित कराकर भारत माँ के सम्मान की रक्षा करना ।
15. राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग की स्थापना करना , राष्ट्रीय पैमाने से अधिक संतान पैदा करने पर कठोर दण्ड का प्रावधान करना एवं उन्हें राष्ट्र / राज्य से प्राप्त होने वाली सुविधाओं ( राशनकार्ड / वोटरकार्ड आदि ) से वंचित करना ।
16. जम्मू - कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना तथा कश्मीर के मूल निवासियों का जम्मू - कश्मीर में सुरक्षित पुर्नवास कराना ।
17. केन्द्रिय परीक्षाओं में अंग्रेजी प्रश्नपत्र की अनिवार्यता समाप्त करना तथा संस्कृत , हिन्दी व क्षेत्रिय भाषाओं को वैकल्पित आधार प्रदान करना ।
18. काल गणना के लिए युगाब्ध को अपनाकर राष्ट्रीय पंचांग के रूप में लागू करना ।
19. बडे बाधों की योजनाओं को निरस्त कर पर्यावरण के अनुकूल छोटे - छोटे बांधों की योजना पर कार्य करना ।
20. नदियों का जल राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करना तथा राष्ट्रीय जल आयोग का गठन करना ।
साम्प्रदायिकता के विनाश एवं भारतीय संस्कृति के विकास के लिए हमारी बीस सूत्री कार्ययोजना को पसंद करने वाले मित्रों , भारत माता , गौ माता , गंगा माता के पुजारियों , भगवान राम , कृष्ण के भक्तों , विश्वविजेता सम्राट विक्रमादित्य , अखण्ड भारत के सृजनकर्ता आचार्य चाणक्य , मेवाड़ केशरी महाराणा प्रताप , हिन्दुत्व रक्षक क्षत्रपति शिवाजी , महर्षि दयानन्द सरस्वती , गुरू गोबिन्द सिंह , स्वामी विवेकानन्द , संत रविदास के अनुयायीयों , क्रांतिधर्मी बिरसा मुण्डा , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , वीर सावरकर , भगत सिंह , पं. नाथूराम गोडसे , रानी लक्ष्मीबाई , राजीव भाई दीक्षित के आदर्शवादियों , वेद , शास्त्र , रामायण , गीता के श्रद्धालुओं साम्प्रदायिकता के विनाश एव राष्ट्र - धर्म की रक्षा हेतु अधिक से अधिक हमसे जुड़े , साम्प्रदायिकता विरोधी मोर्चा ( रजिस्टर्ड ) आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है ।
रजिस्टर्ड मुख्यालय :- म. न. 60 , KH8/12/1 , गली नं. 1 - A , शहीद भगत सिंह कॉलोनी , करावल नगर , दिल्ली - 110094
Email : svmbharat@gmail.com
संगठन के महत्वपूर्ण मोबाईल नम्बर -
कृष्णपाल सिंह 09756586002
विश्वजीत सिंह ' अनंत ' 09412458954
बाल किशन ' किशना जी ' ( मध्यप्रदेश ) 09827714551
नितेश दहिया ( हरियाणा प्रदेश ) 08930867610
विपिन कुमार सुराण ( उत्तर प्रदेश ) 09997967204
हरीश कुमार शर्मा ( दिल्ली ) 09868354451
चन्द्रभान मिन्हास ( हिमाचल प्रदेश ) 09625569953
धीरज वत्स ( राजस्थान ) 09413357077
इन नम्बरों पर संगठन के जुड़ने हेतु सम्पर्क किया जा सकता है , हमें भारत के सभी राज्यों के सभी जिलों में संगठन की शाखाऐं स्थापित करनी है । बीस सूत्री कार्ययोजना को मानने वाला कोई भी भारतवंशी संगठन का सदस्यता फार्म भर कर इस संगठन से जुड़ सकता है ।
हमें आशा है कि आप सभी का स्नेह , मार्गदर्शन व सहयोग इंटरनैट जगत की भाति धरातल पर भी हमें निरंतर मिलता रहेगा ।
आपका सहयोगाकांक्षी
- विश्वजीत सिंह ' अनंत '
वन्दे मातरम्
जय माँ भारती ।
साम्प्रदायिकता के विनाश एवं भारतीय संस्कृति के विकास के लिए संगठन की बीस सूत्री कार्ययोजना निम्नलिखित है -
1. देश के संविधान से अपमानजनक शब्द इंडिया को हटाकर भारत की पुर्नस्थापना करना ।
2. गौवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना , गौवंश के हत्यारों को मृत्युदण्ड का प्रावधान करना तथा गौवंश पर आधारित अर्थतंत्र की व्यवस्था करना ।
3. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना , काले धन को वापस मगाना , भ्रष्टाचारियों की संपत्ति को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करना व भ्रष्टाचारियों को कठोर दण्ड का प्रावधान करना ।
4. आरक्षण का आधार आर्थिक स्थिति को बनाना , जाति - धर्म के आधार पर आरक्षण बंद करना ।
5. मांस निर्यात बंद करना , उन्नत कृषि एवं पशुपालन को प्रोत्साहित करना ।
6. सौर ऊर्जा , पवन ऊर्जा आदि वैकल्पित ऊर्जा के संयंत्रों का तंत्र विकसित करना ।
7. विद्यालयों में चरित्र निर्माण , व्यवसायिक शिक्षा व सैन्य शिक्षा अनिवार्य करना ।
8. आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति घोषित करना ।
9. स्वदेशी उत्पादनों को प्रोत्साहित करना ।
10. संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करना , उसे द्वितीय राजभाषा का दर्जा देना , संस्कृत माध्यम से संस्कृत शिक्षा देना , प्रत्येक राज्य में एक - एक केन्द्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना करना , संस्कृत में व्यवसायिक - रोजगार उन्मूख पाठ्यक्रमों का निर्माण करना व संस्कृत में रोजगार के अधिक अवसरों को उपलब्ध कराना , दूरदर्शन संस्कृत की स्थापना करना ।
11. मुस्लिम पसर्नल लॉ और अल्पसंख्यक आयोग को भंग करके देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानून की व्यवस्था कर समानता का अधिकार देना ।
12. हज सब्सिडी व इमामों को सरकारी कोष से वेतन देना बंद करना तथा शत्रु संपत्ति व वफ्फ संपत्ति का राष्ट्रीयकरण करना ।
13. तथ्यों के आलोक में भारतीय इतिहास का पुर्नलेखन कराकर ताजमहल आदि प्राचीन भवनों के वास्तविक निर्माताओं को श्रेय देकर भारत का सुप्त स्वाभिमान जगाना ।
14. विवादस्पद शब्द " राष्ट्रपिता " को प्रतिबंधित कराकर भारत माँ के सम्मान की रक्षा करना ।
15. राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग की स्थापना करना , राष्ट्रीय पैमाने से अधिक संतान पैदा करने पर कठोर दण्ड का प्रावधान करना एवं उन्हें राष्ट्र / राज्य से प्राप्त होने वाली सुविधाओं ( राशनकार्ड / वोटरकार्ड आदि ) से वंचित करना ।
16. जम्मू - कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना तथा कश्मीर के मूल निवासियों का जम्मू - कश्मीर में सुरक्षित पुर्नवास कराना ।
17. केन्द्रिय परीक्षाओं में अंग्रेजी प्रश्नपत्र की अनिवार्यता समाप्त करना तथा संस्कृत , हिन्दी व क्षेत्रिय भाषाओं को वैकल्पित आधार प्रदान करना ।
18. काल गणना के लिए युगाब्ध को अपनाकर राष्ट्रीय पंचांग के रूप में लागू करना ।
19. बडे बाधों की योजनाओं को निरस्त कर पर्यावरण के अनुकूल छोटे - छोटे बांधों की योजना पर कार्य करना ।
20. नदियों का जल राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करना तथा राष्ट्रीय जल आयोग का गठन करना ।
साम्प्रदायिकता के विनाश एवं भारतीय संस्कृति के विकास के लिए हमारी बीस सूत्री कार्ययोजना को पसंद करने वाले मित्रों , भारत माता , गौ माता , गंगा माता के पुजारियों , भगवान राम , कृष्ण के भक्तों , विश्वविजेता सम्राट विक्रमादित्य , अखण्ड भारत के सृजनकर्ता आचार्य चाणक्य , मेवाड़ केशरी महाराणा प्रताप , हिन्दुत्व रक्षक क्षत्रपति शिवाजी , महर्षि दयानन्द सरस्वती , गुरू गोबिन्द सिंह , स्वामी विवेकानन्द , संत रविदास के अनुयायीयों , क्रांतिधर्मी बिरसा मुण्डा , नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , वीर सावरकर , भगत सिंह , पं. नाथूराम गोडसे , रानी लक्ष्मीबाई , राजीव भाई दीक्षित के आदर्शवादियों , वेद , शास्त्र , रामायण , गीता के श्रद्धालुओं साम्प्रदायिकता के विनाश एव राष्ट्र - धर्म की रक्षा हेतु अधिक से अधिक हमसे जुड़े , साम्प्रदायिकता विरोधी मोर्चा ( रजिस्टर्ड ) आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है ।
रजिस्टर्ड मुख्यालय :- म. न. 60 , KH8/12/1 , गली नं. 1 - A , शहीद भगत सिंह कॉलोनी , करावल नगर , दिल्ली - 110094
Email : svmbharat@gmail.com
संगठन के महत्वपूर्ण मोबाईल नम्बर -
कृष्णपाल सिंह 09756586002
विश्वजीत सिंह ' अनंत ' 09412458954
बाल किशन ' किशना जी ' ( मध्यप्रदेश ) 09827714551
नितेश दहिया ( हरियाणा प्रदेश ) 08930867610
विपिन कुमार सुराण ( उत्तर प्रदेश ) 09997967204
हरीश कुमार शर्मा ( दिल्ली ) 09868354451
चन्द्रभान मिन्हास ( हिमाचल प्रदेश ) 09625569953
धीरज वत्स ( राजस्थान ) 09413357077
इन नम्बरों पर संगठन के जुड़ने हेतु सम्पर्क किया जा सकता है , हमें भारत के सभी राज्यों के सभी जिलों में संगठन की शाखाऐं स्थापित करनी है । बीस सूत्री कार्ययोजना को मानने वाला कोई भी भारतवंशी संगठन का सदस्यता फार्म भर कर इस संगठन से जुड़ सकता है ।
हमें आशा है कि आप सभी का स्नेह , मार्गदर्शन व सहयोग इंटरनैट जगत की भाति धरातल पर भी हमें निरंतर मिलता रहेगा ।
आपका सहयोगाकांक्षी
- विश्वजीत सिंह ' अनंत '
वन्दे मातरम्
जय माँ भारती ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
GUJARATI ANUVAD KARANA CHAHIA.
जवाब देंहटाएं