सोमवार, 15 नवंबर 2010

सुर्दशन के बयान पर तनाव क्योँ


बुधवार को भोपाल मेँ संघ के घरने मेँ राष्टीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सर संघ चालक श्री कुप्प सी सुर्दशन ने यूपीये अध्यक्षा सोनिया गाँधी पर लग रहे आरोपो की पुर्नावृत्रि क्या कर दी की पूरे देश मेँ लाखोँ स्थानोँ पर उनके पुतले फुंके जा रहे है ।हमारे देश के माननीय सांसदोँ और सम्मानीय नेताओँ ने उन्हेँ मानसिक रुप से दिवालिया तक कह दिया ।शायद उन्हे यह भी ज्ञात नहीँ कि 17 अप्रैल 2004 को `द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' मेँ एस गुरुमूर्ति ने शौधलेख `अनमास्किँग सोनिया गाँधी' लिखकर सोनिया गाँधी पर उससे भी बडे तथ्यपूर्ण आरोप लगाये थे । कहा गया है कि जैसा राजा करता है प्रजा भी वैसा ही करती है ।यदि आप किसी के मुँह पर तमाचा मारनेँ का साहस करते है तो आपको भी मुक्का सहने को तैयार रहना चाहिये ।क्योँकि ईंट का जबाब पत्थर होता है ।यदि आप किसी के विरुद्ध तीखी भाषाशैली का प्रयोग करते है तो आपको भी अपने कानोँ को पत्थर की तरह कठोर बना लेना चाहियेँ । संस्कृति और मानवता को अपने पैरोँ तले कुचल देने वाले गाँधी और नेहरु के मानसपुत्रोँ की भाषाशैली स्वतंत्रता के बाद से अब तक क्या कर रही है ? यह सर्वविदित है । जब भरी जनसभा मे सोनिया ने लोकतंत्रात्मक रुप से चुने गये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को मौत का सोदागर कह कर पुकारा था,और उसके पुत्र राहुल गाँधी ने संघ और सीमी को एक ही तरह का आतंकी संगठन करार दिया था, तब वह कौन सी मर्यादित भाषाशैली थी ।जब भरी जनसभा मे यूपीये के प्रधानमन्त्री ने समस्त संसाधनोँ पर एक सम्प्रदाय विशेष (मुसलमानोँ) का अधिकार जताया था, और भारत सरकार के केन्दिय मन्त्री ने हिन्दुओँ को बर्बर आतंकवादी कह कर पुकारा था और सम्पूर्ण भगवा परिवार को नृशंस हत्यारा कहा था, तो वह कौन सी मर्यादित भाषाशैली थी । राजनीतिक वोटोँ के सोदागर संस्कृति, मानवता और लोकतन्त्र को गाँधी-नेहरु परिवार के श्री चरणोँ मे समर्पित कर चुके है । गाँधी-नेहरु के वंशज दूसरों के बारे मे चाहे कुछ भी टिप्पणी करे उन्हे वह स्वीकार है । लेकिन उनके बारे मे किसी भी टिप्पणी को न तो वे बर्दाश्त कर सकते है और न ही टिप्पणीकार को अपना पक्ष रखने का कोई अवसर दे सकते है । लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, राष्टपितामह सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल भी तो कांग्रेसी थे उन पर तो कोई अंगुली नही उठती, तो फिर गाँधी-नेहरु परिवार पर ही अंगुली क्योँ उठती है , यह एक विचारणीय विषय है । सुर्दशन ने जो भी कहा एक जागरुक नागरिक की हैसियत से कहा है । अतःउनके बयान पर तनाव पैदा करना राष्ट् के हित में नहीँ हैँ ।
- विश्वजीत सिंह 'अनंत'

1 टिप्पणी:

मित्रोँ आप यहाँ पर आये है तो कुछ न कुछ कह कर जाए । आवश्यक नहीं कि आप हमारा समर्थन ही करे , हमारी कमियों को बताये , अपनी शिकायत दर्ज कराएँ । टिप्पणी मेँ कुछ भी हो सकता हैँ , बस गाली को छोडकर । आप अपने स्वतंत्र निश्पक्ष विचार टिप्पणी में देने के लिए सादर आमन्त्रित है ।